दिल्ली के बसों में अगर आप भी सफर कर रहे हैं और आप भी सोच रहे हैं DTC bus me online ticket kaise book kare तो आप सही पोस्ट पर आए हैं आईए जानते हैं दिल्ली के बसों में dtc bus में टिकट कैसे ले सकते है
DTC bus me online ticket kaise book kare
दिल्ली के बसों में टिकट लेने के लिए आप इन सभी ऐप में से किसी एक ऐप को अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल करें।
E Charter App
One delhi app
tummoc app
दिल्ली के बसों में टिकट लेने के लिए आप को प्लेसटोर से डाउनलोड कर सकते है।dtc bus me online ticket kaise book kare
दिल्ली के बसों में और मेट्रो रेल टिकट लेने के लिए इन ऐप का उपयोग कर सकते हैं
one Delhi aap , e charter app, tummoc app
one delhi app से ऑनलाइन टिकट कैसे बुक करें
one delhi app प्ले स्टोर से डाउनलोड करेंगे।
उसके बाद हम अपना मोबाइल नंबर कॉल कर रजिस्टर्ड करेंगे।
उसके बाद हमें अपना मेल फीमेल को सेलेक्ट करना है।
उसके बाद आपके सामने वन डे लिए आपका डैशबोर्ड खोल कर आ जाएगा।
उसके बाद आपके सामने बस रूट का ऑप्शन भी मिलेगा।
Daman game में रजिस्ट्रेशन कैसे करें Daman game Registration link दमन गेम से पैसे कैसे कमाएं
उसके बाद दूसरे नंबर पर बस टिकट का ऑप्शन है।आप उसे पर क्लिक करेंगे।
उसके बाद आप अपना क्यूआर कोड को बस के स्कैन करोगे।
क्यूआर कोड स्कैन करने के बाद आप अपना लोकेशन सिलेक्ट करेंगे।
आप किस बस स्टॉप पर बैठे हैं जैसे कि हम बदरपुर बॉर्डर से बैठ रहे हैं तो हम बदरपुर बॉर्डर सिलेक्ट करेंगे।
अब हमें जिस भी बस स्टॉप पर उतरना है जैसे कि हमें पुल प्रहलादपुर उतरना है तो हमें यह सेलेक्ट करना है।
उसके बाद आपको ओके पर क्लिक कर देना है।
इस प्रकार से आप अपना डीटीसी बस में टिकट बुक कर पाएंगे वन दिल्ली अप से।
One Delhi app से DTC bus में टिकट कैसे बुक करें
e charter app से dtc Bus में टिकट कैसे बुक करें
e charter app से टिकट लेने के लिए आपको 10 से 30% तक का छूट भी मिल सकता है।
dtc Bus me online ticket kaise book kare
- इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन में ई चार्टर ऐप को इंस्टॉल करना है।
- उसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन कर लेना है।
- उसके बाद आप को अपनी लोकेशन ऑन करना है।
- अब आप जहां पर जाना चाहते हैं वहां का बस नंबर डाल सकते हैं अगर आप को मालूम है तब।
- नहीं तो हर एक बस स्टॉप पर नंबर लिखा है या आप किसी ड्राइवर या टिकट मास्टर से पूछ सकते हैं।
- बस नंबर डालने के बाद आप को नीचे कहां पर जाना है वहां का बस स्टॉप नाम डालो या किसी से पूछ सकते हैं या गूगल का सहारा लें सकते हैं।
- उसके बाद बस में दिया गया कर कोड स्कैन करें या फिर बस नंबर लिखे उसके बाद आपके सामने आपका डेस्टिनेशन बस स्टॉप आ जाएगा।
- आप अपना रूट बस सिलेक्ट करेंगे उसके बाद आप आपको कहां जाना है आप उसे सेलेक्ट करें कि बस स्टॉप पर उतरेंगे।
- उसके बाद आपको पेमेंट का ऑप्शन आ जाएगा आप अपना पेमेंट करें फोन पर यूपीआई पेमेंट बैंकिंग से कर सकते हैं।
- इस तरीके से आप डीटीसी बस में टिकट बुक कर पाएंगे।
हमें उम्मीद है कि आप अपना डीटीसी बस में टिकट बुक कर लिए होंगे
tummoc app से टिकट कैसे बुक करें
- tummoc app को हम प्ले स्टोर से डाउनलोड करेंगे।
- उसके बाद हम इसे अपना रजिस्ट्रेशन करेंगे अपना मोबाइल नंबर लिखकर।
- उसे पर ओटीपी आएगा ओटीपी हमें दर्ज कर देना है।
- ओटीपी दर्ज कर देने के बाद हमारे सामने tummoc app का डैशबोर्ड खोलकर आ जाएगा।
- उसके बात हमें डीटीसी बस का क्यूआर कोड या बस नंबर स्कैन करना है।
- उसके बाद हमें अपना लोकेशन सेलेक्ट कर देना है।
- हमें किस रूट पर जाना है कौन सी बस नंबर से जाना है।
- हमें यह सब सेलेक्ट करने के बाद अब आपको किसी स्टाफ पर उतरना है।
- आप उसे स्टाप का नाम लिखें उसके बाद आप ओके पर क्लिक कर दें
- अब आपके सामने पेमेंट का ऑप्शन आ जाएगा आप अपना पेमेंट करें और आप अपना डीटीसी बस में टिकट बुक कर लिया है
- इस प्रकार से आप दोनों को ऐप से डीटीसी बस में टिकट बुक कर चुके हैं।
dtc bus me online ticket kaise le
Note:- हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह पोस्ट बहुत ही पसंद आया होगा और इस तरीके से आपको कुछ सीखने को मिला होगा आप अपना डीटीसी बस में टिकट कैसे बुक करते हैं। इसमें यह बताया गया है ऐसी ही पोस्ट पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब जरूर कर दें ।