Instagram पर Mention कैसे करें

How to mention someone in Instagram story in Hindi, Mention in Instagram stories 

नमस्कार आप सभी का स्वागत है हमारी वेबसाइट में आज हम आपको बताने वाले हैं instagram पर mention कैसे करते हैं इंस्टाग्राम पर किसी को भी मेंशन कैसे करें, इंस्टाग्राम स्टोरी लगाकर किसी को भी मेंशन करें। Instagram पर mention करने के कई फायदे हैं।

Instagram पर Mention कैसे करें | इंस्टाग्राम पर किसी को भी मेंशन करें 7 Steps में 

अगर आप किसी को अपनी stories में mention करते हैं अपनी स्टोरी लगाकर तो अगर आपको वह व्यक्ति फॉलो नहीं करता हैं। और आप उसे स्टोरी दिखाना चाहते हैं इंस्टाग्राम स्टोरी को तब भी उसे नोटिफिकेशन पहुंच जाएगा। और वह आपकी स्टोरी जरूर देखेगा। इसीलिए instagram पर @Mention करते हैं @Mention करने के बारे में नहीं पता है और जिन्हें पता है उनके लिए कोई बात नहीं है और अभी जिन्हे नहीं पता है वह सभी जानेंगे कि instagram पर story में मेंशन कैसे करते हैं।

तो इसके लिए सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम अपना ओपन कर लेना है दोस्तों इंस्टाग्राम ओपन करने के बाद आप जैसे ही आप अपनी स्टोरी या कुछ पोस्ट लगाना चाहते हैं और किसी को मेंशन करना चाहते थे उसके लिए यहां पर हम आपको बताने वाले हैं। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें ।

इंस्टाग्राम पर किसी को भी मेंशन करें 7 Steps में 

  1. सबसे पहले आपको अपना इंस्टाग्राम ओपन कर लेना है।
  2. उसके बाद आपको जो भी स्टोरी वीडियो या फोटो का स्टोरी लगाना चाहते हैं आप उसे ऐड करें।
  3. जब आप अपनी वीडियो को स्टोरी अपलोड करते हैं उसी समय आपको ऑप्शन दिखाई देगा नीचे जैसा की फोटो में दिखाई दे रहा है।
  4. अगर आपको भी ऑप्शन नहीं दिखाई दे रहा है तो पहले आप स्टोरी को अपलोड कर दी थी उसके बाद आप दाएं तरफ 3 बिंदु पर क्लिक करें।
  5. जब आप यहां पर क्लिक करेंगे। तो आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा, जिस पर आपको देखना होगा Add Mention जैसा कि हमने स्क्रीन पर दिखाया है नीचे से देखेंगे 2 नंबर ऊपर आपको यह  Add Mention दिख रहा होगा आप add mention पर क्लिक करें।
  6. उसके बाद आप जिसे चाहे उसे सर्च करके मेंशन कर सकते हैं।
  7. दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि आपको इंस्टाग्राम पर मेंशन करना आ गया होगा। आप आसानी से इंस्टाग्राम पर अपनी स्टोरी में किसी को भी मेंशन कर सकते हैं।

 

How to Mention back in Instagram story close friends

अगर आप इंस्टाग्राम पर अपनी स्टोरी में किसी क्लोज फ्रेंड को ही मेंशन करना चाहते हैं तो आप कर सकते हैं इसके लिए आपको ज्यादा परेशान होने की आवश्यकता नहीं है।

 आपको बस क्लोज फ्रेंड वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करना है उसके बाद आप अपने जिस भी क्लोज फ्रेंड को अपनी स्टोरी को दिखाना चाहते हैं सिर्फ वही लोगों को आप अपनी स्टोरी में क्लोज फ्रेंड को मेंशन करें।

अपनी स्टोरी को पब्लिक पर शेयर ना करें सिर्फ क्लोज फ्रेंड को ही सिलेक्ट करके शेयर करें जिससे कि आप की स्टोरी पब्लिक कोई नहीं देख पाएगा बस आप जिसे दिखाना चाहते हैं वही देख पाएगा आप की स्टोरी इंस्टाग्राम पर।

How to Add Mention in Instagram story after posting 

अगर आपने अपने स्टोरी को पहले ही पोस्ट कर दिया और बाद में आप अपने दोस्तों को या किसी भी रिलेटिव को मेंशन करना चाहते हैं इंस्टाग्राम पर अपनी स्टोरी को देखने के लिए तो आप इसे आसानी से Mention कर सकते हैं।

आपको बता दें आप कभी भी किसी को मेंशन कर सकते हैं अपने स्टोरी को दिखाने के लिए जैसा कि हमने ऊपर ही बता दिया है कि आप किसी को कभी भी मेंशन कर सकते हैं।

 आपको नीचे दिए गए दाएं तरफ तीन बिंदु वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और नीचे से दो नंबर पर देखेंगे तो आपके सामने एडमिशन लिखा रहेगा आप इस वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आप किसी को भी मेंशन कर सकते हैं अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी को दिखाने के लिए।

 

Conclusion निष्कर्ष 

 

दोस्तों हमने आपको इंस्टाग्राम पर मिशन कैसे करें इसकी पूरी जानकारी इंटरनेट से जुटाकर आपको दी है यह जानकारी एकदम सही है अगर इसमें कुछ त्रुटि है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं अगर यह आपको अच्छा लगा हो और आप थोड़ा बहुत कुछ सीखे हैं जिसे दोस्तों के पास शेयर जरूर करें और ऐसी ही एक और पाने के लिए आप हमारी वेबसाइट kaveritechhacks.com को फॉलो करें।

Frequently asked questions 

प्रश्न 1: क्या हम किसी को instagram पर mention कर सकते हैं?

उत्तर: हां आप किसी को भी instagram पर mention कर सकते हैं।

प्रश्न 2: अपनी story में किसी को instagram पर mention कैसे करें?

उत्तर: अपनी story में कोसी को भी mention करने के लिए ऊपर दिए गए step को फॉलो करें।

 

Leave a Comment

Realme GT Neo vs Smasung Galaxy S23 Redmi K50i Price Offer in Amazon Flat 40% Off