One Delhi app से DTC bus में टिकट कैसे बुक करें
हेलो दोस्तों नमस्कार आप सभी का स्वागत है हमारी वेबसाइट में आज हम आप सभी को बताने वाले हैं दिल्ली से डीटीसी बस में टिकट कैसे बुक करें आप सभी के यहां पर पूरी जानकारी दी जाएगी कि आप ऑनलाइन टिकट कैसे बुक कर सकते हैं दिल्ली की सरकारी बसों में अगर आप दिल्ली के सरकारी बसों में ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं तो आपको 10 परसेंट की छूट दी जाती है हालांकि इसलिए सभी लोग ऑनलाइन ही टिकट बुक करना चाहते हैं जिससे कि उन्हें 10 परसेंट की छूट का लाभ मिल सके तो दोस्तों आइए आज हम आपसे यही बताएंगे कि One Delhi app से डीटीसी बस में टिकट कैसे बुक करें।
One Delhi app क्या है
वन दिल्ली एप दिल्ली की डीटीसी बसों का ऑफिशियल ऐप है जिससे कि आप दिल्ली की बस में अगर आप प्रतिदिन यात्रा करते हैं तो आपके लिए बहुत ही लाभदायक है आपको बता दें कि 1 दिन ही आपसे आप टिकट बुक कर सकते हैं ऑनलाइन और आप 10 परसेंट का लाभ ले सकते हैं इसमें आपको 10 परसेंट का छोड़ दिया गया है अगर आप ऑनलाइन टिकट दिल्ली की बसों में बुक करते हैं तो।
E Charter app क्या है
E Charter app दिल्ली की ऑफिशियल डीटीसी बसों के लिए बनाया गया ऑफिशियल ऐप है हालांकि पिछले कई दिनों से बंद कर दिया गया आपको बता दें कि E Charter app से पहले टिकट लिया जाता था लेकिन अब आपको बता दें कि दिल्ली सरकार ने One Delhi app लांच कर दिया जिसकी वजह से आप सभी लोगों को E Charter app से ही टिकट बुक करना है तो आज हम आप सभी का यही बताएंगे One Delhi app से अब से टिकट कैसे बुक करते हैं।
One Delhi app से DTC bus में टिकट बुक करें
इसके लिए आपको सबसे पहले प्ले स्टोर में One Delhi app सर्च करना पड़ेगा जैसे ही आप सर्च करेंगे आपके सामने One Delhi app खुलकर आ जायेगा।
इसके बाद आपको अपने फ़ोन में इंस्टाल कर लेना है
उसके बाद आप टिकट बुक कर सकते हैं।
One Delhi app online ticket book
आप कौन दिल्ली में लॉगिन कर लेना है लॉग इन करने के बाद आपको हवाई टिकट पर क्लिक कर देना है जैसे ही आप पाए टिकट्स पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने गाड़ी का नंबर या qr-code मांगने लगेगा अब आपको या तो क्यूआर कोड स्कैन कर लेना है।
या तो आपको बस नंबर जिस भी नंबर की बस है उस नंबर को आपको फील कर देना है अब आप जैसे ही फिल कर देते हैं तो आपके सामने आ जाता है कि आप कौन से रूट से जाना चाहते हैं और कहां जाना चाहते हैं।
यहीं पर सबसे ज्यादा दिक्कत होती है आपको बता दें यहां पर आपको जैसे कि घर आप 8 नंबर बस पकड़ना चाहते हैं तो आठ नंबर बस से बदरपुर टू नोएडा फेस 2 के लिए चलती हैं आठ नेहरू प्लेस प्ले से नोएडा फेस टू के लिए चलती है तो आपको बता दें अभी आपको इसी में कन्फ्यूजन हो सकता है जैसा कि हमने आपको बताया तो आपको जैसे कि बदरपुर से नोएडा फेस 2 जाना है तो आपको अपने बस नंबर को क्लिक करें ।
और वहां पर देखें कि क्या आप सही रास्ता चुन रहे हैं अगर आप सही सुनते हैं तो आप टिकट आसानी से ले सकते हैं आपको बता दें इस पर अगर आप सिंगल हैं तो आपको 10 परसेंट की छूट मिल नहीं रहे लेकिन अगर इसमें आप 3 लोगों का एक साथ टिकट ले सकते हैं।
दिल्ली की सरकारी बस में ऑनलाइन टिकट कैसे लेते हैं
दिल्ली की सरकारी बसें अगर आप ऑनलाइन टिकट लेना चाहते हैं तो बता दें कि आपको 10 परसेंट की छूट मिलने वाली है ऑनलाइन टिकट लेने पर जैसा कि हमने ऊपर बताया है इस तरीके से अगर आप करते हैं तो आप आसानी से दिल्ली की सरकारी बसों में ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं।
Delhi की सरकारी बस में ऑनलाइन टिकट लेने के फायदे
दिल्ली की सरकारी बस में अगर आप ऑनलाइन टिकट लेते हैं तो आपको 10 परसेंट की छूट मिलता है जैसे कि अगर आप ₹10 का टिकट लेते हैं तो आपको ₹2 का छूट मिल जाता है तो इससे आपको ₹2 की बचत हो सकते हैं।
DTC bus Delhi
जैसा कि आप सभी जानते हैं दिल्ली की सरकारी बसों में महिलाओं के लिए टिकट फ्री है जिससे कि बहुत सारी महिला दिल्ली की सरकारी बसों का मुफ्त लाभ उठा रहे हैं।